होशंगाबाद जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व गरिमामय पूर्वक मनाया गया
प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
होशंगाबाद/26,जनवरी,2022/ जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जिसमें मुख्यमंत्री श्री सिंह ने प्रदेश वासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोडे। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट में शामिल जिला प्लाटून 17वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल प्रथम स्थान , जिला पुलिस बल, महिला प्लाटून जिला होशंगाबाद द्वितीय स्थान एवं जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान निर्णायक समिति द्वारा दिया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर निरीक्षक श्री प्रवीण कुमरे द्वारा किया गया। समारोह में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल होशंगाबाद के शिक्षको के दल द्वारा सुमधुर मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुती दी गई।
विभिन्न विभागो ने किया खूबसूरत झांकियो का प्रदर्शन
पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागो ने अपने विभाग की योजनाओ व विकास से संबंधित झांकियो का प्रदर्शन किया। इनमें कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत ''हमारा किसान आत्मनिर्भर किसान'' को साकार करती झांकी को प्रथम, मुख्य नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा अगर वतन से है प्यार, तो मास्क से कैसे करे इंकार थीम पर प्रदर्शित झांकी को द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग होशंगाबाद द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाए, कोविड टीकाकरण, दो गज दूरी मास्क है जरूरी की थीम को दर्शाती झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समारोह में वन विभाग ने ईको टूरिज्म-पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ने अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद ने हमारा घर, हमारा विघालय। पढाई कभी नहीं रूकेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिय स्वास्थ्य सेवाये, कोविड टीकारण,2 गज दूरी मास्क है जरूरी एवं जनभागीदारी को सहयोग है जरूरी, रेशम विभाग ने रेशम से स्वरोजगार, महिला बाल विकास विभाग ने महिलाओं के समग्र विकास की दिशा में समन्वित प्रयास, लोक सेवा गारंटी ने लोक सेवा गारंटी कानून, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन आधारित झांकी का प्रदर्शन, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने ''हमारा किसान, आत्मनिर्भर किसान'',खाघ विभाग ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत '' सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह'' ''ले मशालें चल पडे है लोग मेरे गॉव के, अब अॅधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गॉव के'' विभिन्न विभागो की झांकियो की अतिथियों द्वारा सराहना की गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने गण्तंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर उत्कृष्ट कार्य के लिए निरीक्षक पुलिस विभाग श्री संतोष सिंह चौहन, परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग श्री हरगोविद मिश्रा, वनरक्षक वन विभाग श्री वीरेंद्र सुलेखिया, वनक्षेत्रपाल सतपुडा टाईगर रिजर्व श्री बी आर पदाम, ए.एन.एम.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बीना उइके, होमगार्ड सैनिक डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट कार्यालय श्री श्याम सिंह, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका होशंगाबाद श्री शैलेंद्र बडोनिया, जेल शिक्षक अधीक्षक कार्या.केंद्रीय जेल श्री हरिओम सिंह, सिनेमा ऑपरेटर जिला जनसंपर्क कार्यालय होशंगाबाद श्री रवींद्र कुमार शर्मा, डीडीएम नाबार्ड श्री नरेश तिजारे, एस डी ओ पी डब्ल्यू डी श्री ए के महालहा, वरि.कोषालय अधिकारी जिला कोषालय श्री राजेश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक अधीक्षक भू अभिलेख होशंगाबाद श्री गजेंद्र जाटव, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा विभाग होशंगाबाद श्री अमरीश दुबे, सहायक प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी श्री भरत सिंह निमोदा, निरीक्षक परेड कमांडर श्री प्रवीण कुमरे को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, श्री राकेश जादौन, श्रीमती माया नारोलिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री मालसिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति दीपिका सुरी, क्षेत्र संचालक सतपुडा टाईगर रिजर्व श्री एल कृष्णमूर्ति, मुख्य वनसंरक्षक वन विभाग श्री आर पी राय, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह, वनमंडलाधिकारी होशंगाबादश्री अशोक सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता श्रीमति छाया रबूदा, श्री राजेश जैसवाल एवं श्री पंकज दुबे ने किया।
विभिन्न कार्यालयो में हुआ ध्वजारोहण :- जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यालयो में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर श्री मालसिंह ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने तथा जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर संबंधित विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।