घरेलूं हिंसा से पीड़ित महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण संपन्न

 घरेलूं हिंसा से पीड़ित महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण संपन्न


होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ जिले में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सराहनीय पहल की हैंजिसके तहत ऐसी महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से ब्यूटी पार्लरसिलाई आदि विभिन्न कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण उपरांत इन महिलाओं को अपनी स्वरोजगार यूनिट इकाई डालने के लिए बैंक के माध्यम से वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया जाएगाजिससे यह महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर अच्छे से अपना जीविकोपार्जन कर सकें।

    इसी अनुक्रम में ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा दिया जा रहा दूसरे चरण में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ ,जहां मिशन प्रबंधक शहरी आजीविका मिशन उमेश जोशीजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित डेहरिया,लीड बैंक मेंनजर श्री रमेश हिले द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

   श्री जोशी द्वारा बताया गया,इस बैच में 25 महिलाओं को सिलाई विधा में प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही इनमें से महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सेंट्रल बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया गया है। इन सभी महिलाओं को स्व सहायता समूह से भी जोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के  सामाजिकआर्थिक जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

 


मंगलवार को 4967 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

अब तक कुल 18,59,815 कोविड डोज़ लगे

758 प्रिकॉशन डोज लगे

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड ने बताया कि 18 जनवरी मंगलवार को जिले में 212 टीकाकरण केन्द्रों में कुल 4967 हितग्राहियों के कोविड का टीका लगाया गया ।जिसमें 10 जनवरी से प्रारंभ हुये प्रिकॉशन डोज में आज कुल 758 डोज लगे जिसमें हैल्थफ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के कोमार्बिड नागरिक शामिल हैं। हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों ने उत्साह के साथ प्रिकॉशन डोज लिया तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों ने भी चिकित्सक की सलाह के उपरांत वैक्सीनेशन कराया। 15 से 18 वर्ष आयु के 3795  बच्चों का हुआ टीकाकरण तथा साथ ही सेकण्ड डोज के डयू 414 नागरिकों ने अपना सुरक्षाकवच पूर्ण किया। मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि जिले में 18 जनवरी की शाम तक कुल 18,59,815 कोविड डोज़ लगे हैं जिनमे प्रथम डोज़ 9,62,404 सेकण्ड डोज़ 8,90,393 तथा 7018 प्रिकॉशन डोज लगे हैं। किसी भी हितग्राही को वैक्सीनेशन पश्चात् कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है।


ई-शपथ लेकर जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम को जनान्दोलन बनाने के लिए देश और प्रदेश में 'Say Yes to Life, No To Drugs' (‘‘जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें’’) ई-शपथ कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के विरूद्ध जागरूक करना है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ई-शपथ लेने पर प्रमाण-पत्र भी जारी किया जाएगा।

      ऑनलाइन शपथ शासन द्वारा ई-शपथ के लिए वेबसाइट mygov.in पर लिंक-http:@@pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ जारी की गई है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) को जारी किए गए पत्र में युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपने मोबाइल से ई-शपथ लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।