राजस्थान रावला मंडी निवासी श्री दलीप धतरवाल बने अध्यक्ष
राजस्थान रावला मंडी निवासी श्री दलीप धतरवाल बने अध्यक्ष


राजस्थान (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) राजस्थान मुक्ति धाम मुकाम की अखिल भारतीय जम्भेशवर सेवक दल जिला अध्यक्ष श्री हनुमान जी धारणीयां फौजूवाला रायसिंहनगर का पिछले दिनों देवगमन हो गया था जिसकों लेकर रिक्त पद पर आज सर्वसहमति से चुनाव हुआ उसमें श्री दलिप कुमार धतरवाल रावला मंडी निवासी से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है