साहा(जयबीर राणा थंबड़)साहा के गाँव बीहटा में दहेज हत्या के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुुए आरोपी रोहित सिहँ निवासी गाँव बीहटा थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले में सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार निवासी गाँव भरैली ने गत दिवस 07 जनवरी 2022 को थाना साहा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 06 जनवरी 2022 को आरोपी रोहित सिहँ व उसके परिवार के सदस्यों ने दहेज के लालच में उसकी 22 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।