सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर नपा के सामने वार्डवासियो ने दिया अनिश्चित कालीन धरना
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका सारनी के सामने वार्ड 24 और 25 सहित अन्य वार्डो के लोगो ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिए जाने को लेकर प्रदर्शन करने के लिए लोग जमा हुए। वार्डवासियो ने बताया कि गरीब लोगो के लिये माननीय प्रधानमंत्री की योजना के अनुसार देश के गरीबी रेखा में आने वाले लोगो को सहज सरल हर घर योजना जिसका नाम सौभाग्य योजना है। हम वार्डवासी इसी योजना से बिजली के नये कनेक्शन की मांग को लेकर योजना के तहत धरना देकर अपनी मांग सरकार से कर रहे है। जबकि पूर्वा में इस संबंध मे वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर, विधायक, नपा अध्यक्ष, नपा अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी एवम राज नेताओ को भी कई बार इस योजना का लाभ दिलवाने में अब तक कोई रूचि नही। मजबूरन मजदूरों, महिलाओं को अपना कामकाज छोड़कर नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करने आना पड़ा। कोरोना काल की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए जन आंदोलन करने में जनता को मजबूर होना पड़ा है। जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।