कलार महिला संगठन सारनी का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम हुआ संपन्न
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
हैहय छत्रिय कलार महिला संगठन सारनी द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम एबीटाइप इरेक्टरल हॉस्टल में 26 जनवरी को संपन्न किया | संगठन सचिव रिनू पचोरिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना करके किया गया। संगठन अध्यक्ष सुनीता मालवीय द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम में हल्दी कुमकुम के अलावा खेल स्पर्धा भी आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। समाज के वरिष्ठ महिला श्रीमती शीला शिवहरे कल्पना मालवीय ममता मालवीय कृष्णा मालवीय राजबाला द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जय श्री मालवीय द्वारा 26 जनवरी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में ललिता जयसवाल वर्षा मनीषा रुचि मोना मालवीय सावत्री चौकसे ममता सूर्यवंशी पायल शिवहरे व अन्य कलार समाज की महिलाएं उपस्थित थी।