*चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों द्वारा किया फ्लैगमार्च

 कौशांबी की खबरें


*चुनाव के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों द्वारा किया फ्लैगमार्च



*इमामगंज कौशाम्बी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन क्षेत्र को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है जिले की तीनों विधानसभा सिराथू चायल मंझनपुर की स्थितियों की जांच पड़ताल और लोकेशन अर्धसैनिक बल के जवान ले रहे हैं प्रतिदिन जिले के किसी ना किसी क्षेत्र में अर्ध सैनिक बल के जवान स्थानीय थाना पुलिस और पुलिस चौकी के उप निरीक्षकों के साथ पैदल मार्च कर भ्रमण कर रहे हैं 


आगामी विधानसभा चुनाव  2022 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से चायल विधानसभा क्षेत्र के भरवारी परसरा लोहरा  नंदबाई आदि क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के सैनिकों ने पैदल गस्त किया है गांव चौराहे बाजार में फ्लैगमार्च निकाल कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास अर्धसैनिक बल के जवानों ने कराया है भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा क्षेत्राधिकारी चायल असिस्टेंट कमांडेंट देवेश कुमार इंस्पेक्टर अमित तिवारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप पाल उपनिरीक्षक राकेश कुमार साकेत सहित पुलिस और सैनिक जवान मौजूद रहे

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट