सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य मार्गो पर सुचारु यातायात को लेकर दिए गए सुझावों
खरगोन। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य मार्गो पर सुचारु यातायात को लेकर दिए गए सुझावों पर प्रशासन ने अमल करना शुरु किया है। शुक्रवार को राजस्व, यातायात पुलिस एवं नपा अमला यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बाजार में निकला। श्रीकृष्ण टॉकिज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधावल्लभ आदि मुख्य बाजार में निकले अफसरों ने व्यापारियों को निर्धारित हद में रहकर कारोबार करने की हिदायत दी। प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यदि उनकी दुकानों के बाहर सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति बैठक में मुख्य बाजार की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान सड़क पर जमाकर व्यापार करने से यातायात व्यवस्था बिगडऩे का मुद्दा उठाया था, इसी को लेकर व्यापारियों की बैठक ली गई, उन्हें सामान अपनी हद में रखने के निर्देश दिए गए है, इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है। बावजूद इसके नहीं माना जाता है तो आगामी दिनों में सामान जप्ती कार्रवाई की जाएगी।