सत्यवान सिंह मान ने नए एसडीएम का संभाला कार्यभार

 सत्यवान सिंह मान ने नए एसडीएम का संभाला कार्यभार



बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।

आज बराड़ा उपमंडल अधिकारी (ना.) के पद पर  सत्यवान सिंह मान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उपमंडल अधिकारी कार्यालय में अपने कार्य दिवस के पहले दिन एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बराड़ा/मुलाना के उप तहसीलदार अंशुल अरोड़ा व बराड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली व विचार विमर्श किया। उन्होंने तहसीलदार नवनीत कुमार से लम्बित इंतकाल व जमाबंदी के बारे में विचार-विमर्श किया तथा इसके अतिरिक्त अधिकारियों को कोविड-19 के ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते विस्तार को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के दृढ़ता से पालन करने के निर्देश दिए।

सत्यवान सिंह मान के  उपमंडल प्रशासनिक कार्यालय में पधारने पर कर्मचारियों ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सभी नागरिकों के नाम संदेश जारी करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी नियमों से भली-भांति परिचित हैं, इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक अलगाव रखें और मास्क अवश्य पहने। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करते हुए डबल डोज का सर्टिफिकेट अपने साथ रखें।