गुनौर से पन्ना जा रही बुंदेला बस सर्विस अनियंत्रित होकर पटना मोड़ के पास पलटी
पन्ना गुनौर बिग ब्रेकिंग



गुनौर से पन्ना जा रही बुंदेला बस सर्विस अनियंत्रित होकर पटना मोड़ के पास पलटी


बस में सवार सभी यात्री घायल यात्रियों को डायल हंड्रेड की मदद से पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर



कुछ गंभीर घायलों को किया गया जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर



मौके पर गुनौर थाना स्टाफ सहित तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद



घायलों का उपचार जारी पुलिस की सक्रियता के चलते घायलों को तत्काल पहुंचाया गया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , गुनौर


बुद्ध प्रकाश मिश्रा