परिवहन करते चार हाईवा ट्रक पुलिस ने पकड़े
पुलिस पर है कारवाई न करने
खनिज विभाग को लेना चाहिए संज्ञान
सलेहा----पुलिस थाना सलेहाअंतर्गत थाना पुलिस सलेहा द्वारा चार हाईवा ट्रकों को पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया गया जिस पर चार हाईवा ट्रको मैं मिट्टी एवं पत्थर के बोल्डर भरे हुए हैं जिसको पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में लिया गया
जानकारी पुलिस सूत्रों से पता की गई लेकिन पुलिस द्वारा जानकारी देने से मना किया गया। अब यह जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस द्वारा इन हाइवा ट्रकों को किस बजह से पकड़ा गया है और इन आगे पुलिस विभाग या फिर मायनिग विभाग कार्रवाई करेगा। इनके द्वारा ऐसा कौन सा अपराध किया गया जिस पर चारों भारी वाहनों ्दोपहर को पुलिस कस्टडी में खड़ा किया गया जो सलेहा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, पुलिस द्वारा रामराज कंपनी के ट्रक किस वजह से पुलिस थाना सलेहा में खड़े किए गए हैं। जिसका कारण अभी भी अज्ञात बना हुआ है तथा यह भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि इन पर कौन सी कार्यवाही की जा रही है