महाशिवरात्रि पचमढ़ी मेला स्थगित

 महाशिवरात्रि पचमढ़ी मेला स्थगित


श्रद्धालुओ से अनुरोध कि वे पचमढ़ी न आए - अपर कलेक्टर

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ अपर कलेक्टर श्री आदित्‍य रिछारिया ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव की दृष्टि से जिले में समस्त मेलेजुलूस व अन्य आयोजनो पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में पचमढी में आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले को भी स्थगित किया गया है। अपर कलेक्टर ने अन्य राज्यो व स्थानीय जिलो से आने वाले श्रद्धालुओ से अनुरोध किया है कि वे पचमढ़ी न आए। इस संबंध में प्रदेश के बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर,रायसेन जिला कलेक्टर सहित महाराष्ट्र आदि प्रदेशो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तदाशय की सूचना अपने स्तर से देने का अनुरोध किया है। साथ ही इस आशय का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करने का भी अनुरोध किया है।


 

किसान भाईयों को जागरूक करने होगा गांव-गांव किसान खेत पाठशाला का आयोजन

पाठशाला में नरवाई न जलाने और विभागीय योजनाएं के बारे में दी जाएगी जानकारी

होशंगाबाद/18,जनवरी ,2022/ जिले में किसान भाईयों को जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने  किसान भाईयों को जागरूक करने व नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानो व किसान भाईयो के लिए विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश जारी किये है।

      कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषिउद्यानिकीपशु चिकित्साउपायुक्त सहकारितामुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंकपरियोजना संचालक आत्माकार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्रसह संचालक जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्रसहायक संचालक मत्स्यबीज प्रमाणीकरण अधिकारीजिला प्रबंधक एमपी एग्रोप्रक्रिया प्रभारी बीज एवं फार्म विकास सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गाँव-गाँव जाकर किसान खेत पाठशाला का आयोजन करे व पाठशाला में किसानो को जागरूक करे कि वे नरवाई को जलाकर नष्ट न करे और ऐसा करने से क्या नुकसान होता है इसकी जानकारी देंपाठशाला में सर्वसंबंधित विभाग किसानो के लिए अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करे। 

     

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

जनसुनवाई में आए 56 आवेदन

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के अनुक्रम में 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय  में जनसुनवाई आयोजित की गई जहां कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 56 आवेदनों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में जनसमस्याओं के निराकरण के साथ ही विद्युत विभागखाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को लंबित आवेदनों के निराकरण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई में तहसील पिपरिया निवासी श्री दर्शन हरिजन द्वारा 40 से 50 वर्षों से अधिक समय से निवास करने एवं जमीन पर काश्तकारी करने के कारण शासकीय पट्टा उक्त भूमि पर प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम रेसलपुर के अर्जुन मालवीय ने शासकीय छोटे घास की भूमि पर से कब्जा मुक्त कराने के लिए सिवनी मालवा की श्रीमती मंजू बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह जनसुनवाई आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से सुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योगसेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये लक्ष्य प्राप्त हुए है। उद्योग विभाग ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगाजिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना के आवेदन samast. mponline.gov. in पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर  सकते है।


कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी

होशंगाबाद/18,जनवरी,2022/ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी जारी की है। कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालकजिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। सभी विद्यार्थियों को कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रश्न पत्र से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जायेगे। विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं जमा की जायेगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तरपुस्तिकाएं 28 जनवरी 2022 को और कक्षा 12वीं के लिए शेष सभी उत्तरपुस्तिकाएं एक फरवरी 2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करनी होंगी। सभी विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे।

कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जायेगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जा सकती है। छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें। प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में 17 जनवरी 2022 को अपलोड कर दिए जाएंगे।

      कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृहकार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे। यही उनका प्री-एग्जाम माना जायेगा।