कौशाम्बी, की खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ अब तक की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि सभी कार्मिकों को कोविड-19 के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को आवश्यकता के अनुरूप वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जाय। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कम से कम एक एवं जिन मतदान केन्द्रों पर बूथ की संख्या 05 या 06 हैं, उन केन्द्रों पर 02 व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चत की जाय तथा सभी बूथों पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने सम्वेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटां को ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में और बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बेवकास्टिंग एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, वीडियोग्राफी व्यवस्था, स्वीप, बैलट पेपर व्यवस्था, पोस्टर बैलट पेपर व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था आदि की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारीगण श्री प्रखर उत्तम, श्री विनय कुमार गुप्ता एंव श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय ने सम्राट उदयन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 1250 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों में सहायक मतदेय स्थल बनाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा मंझनपुर में मतदेय स्थल संख्या-69 गुवारा तैयबपुर, 129-तियरा जमालपुर, 293-हकीमपुर, 293 भटवरिया एवं 447-गुरौली में 1250 से अधिक मतदाता होने के कारण उसी बूथ पर एक सहायक बूथ बनाया जाना है। इसी प्रकार विधानसभा चायल में मतदेय स्थल संख्या-308 बनवारी लाल गौतम इं0का0 सराय आकिल में एक सहायक बूथ बनाया जाना है।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट