आलमपुर से एसीपी न्यूज़ संवाददाता जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पान तलाई गांव में पटवारी द्वारा किसानों से रिश्वत लेकर ओलावृष्टि में खराब हुई फसलों का सर्वे कर राशि दिलाने की मांग की जा रही है बहीं खेत में कुऐ को रिकॉर्ड मे लाने को लेकर भी रिश्वत मांगी जा रही है
अभी पिछले हफ्ते ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें कई गांव की खराब हो चुकी है ऐसे में किसान वैसे ही परेशान हैं आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है फिलहाल किसान की फसल पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है जहां एक और शासन द्वारा क्षेत्र के कृषि मंत्री कलेक्टर विधायक उसी गांव में जाकर किसानों की खराब हुई फसलों का शत-प्रतिशत नुकसान हुआ बताया गया जिसमें किसानों को शत-पतिशत बीमा की राशि जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया गया है वही कुछ प्रशासनिक अधिकारी ऐसी परिस्थिति में भी किसानों से रिश्वत लेकर कार्य करने की मांग कर रहे हैं ऐसी जानकारी पास ही के गांव पानतलाई के किसानों द्वारा बताई गई है किसानों द्वारा बताया गया गांव हल्का पटवारी द्वारा किसानों से मांग की गई है कि यदि आपके द्वारा मुझे राशि नहीं दी गई तो मुआवजा बीमा की राशि भूल जाओ कुछ नहीं मिलेगा मेरी कलम चलेगी वही होगा पिछले साल के किसानों से पूछ लो ऊन लोगों को भी काफी समझाया था लेकिन बह लोगों ने भी नहीं माना इस वजह से उन्ह लोगों को भी अभी तक कूछ भी राशि नहीं मिली आपसे जो बन पड़े वह कर लो मुझे पैसे दिए जाएंगे तो ही आप लोगों को मुआवजा मिलेगा इस तरह की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है जिसके लिए ग्रामीणों ने हरदा अपर कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन दिया है ग्रामीणों द्वारा हरदा कलेक्टर महोदय एवं कृषि मंत्री राजस्व विभाग के अधिकारी से मांग की गई की इस तरह जो किसानों से पटवारी द्वारा मांग की गई है वह गलत है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी को गांव में नहीं आने दिया जाए क्योंकि इस समय किसान वैसे ही परेशान है और इस तरह की स्थिति बनने पर कुछ भी हो सकता है और किसानों का सही से सर्वे कराकर जो किसानों की फसले ओला बष्टि में खराब हुई है उनका सही मायने से मुआवजा बीमा राशि सर्वे कर दिलाने की मांग की गई है
इस विषय में पटवारी से जानकारी लेनी चाही तो पटवारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया