बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मास्क ही है जिंदगी अभियान की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देश पर ये गतिविधि 20 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान जो अपने प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता के संदेश व कोरोना से बचाव के लिए भांति भांति के प्रयास कर रहे हैं, उन्हें नगर पालिका सम्मानित भी करेगी। जिसमें विद्यालय होटल, रेस्टोरेंट्स, कार्यालय, हांकर जोन, बाजार आदि सम्मिलित रहेंगे। नगर पालिका परिषद सारनी सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों पर या कोविड सेंटर पर जाकर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा ले।