जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में निहाल सिंह पुत्र चंद्रपाल कुशवाह निवासी कुशवाहा गली पाढम कस्बे में हलवाई की दुकान है सोमवार दिन में अचानक घर में आग लगने से घर में रखें घरेलू सामान फ्रीज लकड़ी की बनी हुई है अलमारी बेड रजाई सहारा कुछ सामान जलकर राख हो गया आग लगने की सूचना मकान मालिक को मिली घर पहुंचा तब तक अड़ोस पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पा लिया घर में भीषण आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया मकान मालिक ने बताया लाखों रुपए का सामान जला है आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है
रिपोर्ट कैलाश राजपूत