जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के भीतर चूरा के आश्रित ग्राम धनवार में हाथी के हमले से
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के भीतर चूरा के आश्रित ग्राम धनवार में हाथी के हमले से एक पंडो जनजाति परिवार की मृत्यु हो गई थी ,जिसके बाद इस घटना से डरे ग्रामीणों ने भाग कर भीतर चुरा ग्राम पंचायत भवन में लाकर रह रहे है। जिसकी शासन प्रशासन को सुध तक नहि है। एक ग्राम पंचायत भवन में बच्चे से लेकर भूढ़े तक रह रहे है ,इन सभी का न खाने का बेवस्था है न पानी पीने का लोग ठंड में ठिठुर रहे है ,प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के बुनियादी सविधाओं का बहुत बड़ा दिक्क्क्त है,जब इस बात की जानकारी *माननीय राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम जी* को लगी तो उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए ज़िला पंचायत सदस्य श्री रामचलितर सोनवानी जी,भाजपा ज़िला मंत्री बलवंत सिंह जी,प्रदेश अ ज जा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य मुंशी जी,सनावल मंडल के अध्यक्ष मूँद्रिका सिंह जी,किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल मानिकपुरी जी को भीतर चुरा ग्राम पंचायत भवन भेज कर के कम्बल ,और कंनपटी का वितरण करवाय।और हर संभव मदत करने को बोले।