प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त राशि का वितरn
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत शुक्रवार को पन्ना जिले के12हजार424नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। योजना मेंप्रथम किश्त भी हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की गई। जिलामुख्यालय सहित जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरानजनप्रतिनिधि और हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्रीश्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम काउपस्थिजनों ने लाइव प्रसारण भी देखा। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रधानमंत्रीआवास योजना के सभी हितग्राहियों को बधाई दी।
जिला स्तर पर कलेक्टरकार्यालय के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव,कलेक्टरश्री संजय कुमार मिश्र,जिला पंचायत सीईओ श्री बालागुरू के.,एसीईओ श्रीअशोक चतुर्वेदी,परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार की मौजूदगी में20हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
जिला पंचायत केअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पंचायतस्तर पर100और ग्राम पंचायत स्तर पर67हजार716हितग्राही कार्यक्रम मेंशामिल हुए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों की संख्या क्रमशः13और1हजार153रही। उल्लेखनीय है कि वर्ष2024के अंत तक सबको बुनियादी सुविधायुक्तपक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत1अप्रैल2016से की गई थी।