*श्रीगंगानगर रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान ने किया दो विकास कार्यों का शिलान्यास*
श्रीगंगानगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) रायसिंहनगर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान सुनीता विरेंदर गोदारा का आज गांव 68 एन पी में जोरदार स्वागत किया गया प्रधान सुनीता गोदारा द्वारा इस मौके पर दो विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया l कार्यक्रम मै प्रधान के साथ भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा समीर गोदारा का भी स्वागत किया गया इस मौके के ऊपर बोरवेल और सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया गया इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रधान सुनीता गोदारा ने कहा कि विकास कार्य की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी बिना भेदभाव के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि नरेगा की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख ने काम करते ही घर जाने के आदेश दिए हैं वह लागू हो चुके हैं अब नरेगा का कोई भी श्रमिक काम करने के बाद घर जा सकेगाl इस मौके पर पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद कंवर सरपंच कान सिंह समाजसेवी अमर सिंह राठौड़ पिंकी गौड़ महावीर सिंह राठौड़ गोविंद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे