बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्तान व मोक्षधाम स्थान को व्यवस्थित एवं सौंदर्यीकरण करने नपा अधिकारी को आप पार्टी ने ज्ञापन सौपा। आप पार्टी के पदाधिकारियो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी कब्रिस्तान एवं मोक्षधाम केन्द्र स्थान है वो पूरी तरह से अस्त-व्यस्थ है। पूरी तरह से जीर्णधर है। यह कि मुस्लिम समुदाय आपसे निम्न बिन्दु को लेकर मांग करता है । यह कि हमारे जो नगर पालिका क्षेत्र में कब्रिस्तान के हालत है वो बद से बत्तर हो गये। वहाँ पर नवीन बाउंड्रीवाल विद्युत व्यवस्था, पेविंग ब्लाक, बैठक व्यवस्था भवन निर्माण कि उचित व्यवस्था कि जावें । सतपुडा डेम मजार पर नवीन मंच एवं नवीन पहुंच मार्ग की व्यवस्था कि जावें । सारनी मस्जिद परिसर में सौन्दर्यकरण की जावें । उक्तबिन्दू की ओर ध्यान आकर्षित कर आम आदमी पार्टी आप से माँग करती है कि आप तत्काल प्रभाव से इस पर कार्यवाही की जाए।