कौशाम्बी, की खबरें
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय अकिल, नगर पंचायत, रैन बसेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवादा, ग्राम दुर्गापुर एवं गौशाला इब्राहिमपुर का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने ग्राम दुर्गापुर में निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा
निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश
वार्डों में बेहतर साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा व मैलाथियान का छिड़काव किया जाय
गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जॉच कराने के निर्देश
नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय अकिल, नगर पंचायत सराय अकिल, रैन बसेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेवादा, ग्राम दुर्गापुर एवं गौशाला इब्राहिमपुर का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सराय अकिल के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन कितने लोंगो की कोविड जांॅच व टीकाकरण की जा रही है, टेलीमेडिसीन एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कोविड की जॉच एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिये। उन्हांने एल-1 कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत माइक्रो लेवल तक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति को संचालित कराकर सत्यापन किया तथा ऑक्सीजन आपूर्ति संचालन के सम्बन्ध में और अधिक बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों/परिजनों को मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसंग का अनुपालन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0ओ0 को कार्ययोजना बनाकर छूटे हुए लोगों की तेजी से टीकाकरण कराने एवं निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंटर कॉलेजो में रोस्टर बनाकर 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण कराने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाय।
नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत सराय अकिल वार्ड के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी को प्रत्येक वार्डों में बेहतर साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा व मैलाथियान का छिड़काव एवं नालियों की बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं पर भी कूड़ा एकत्र न होने पाये, कूड़े का उठान तत्काल किया जाय तथा कूड़े को ढ़क कर ही ले जाया जाय। उन्होंने ई0ओ0 को ओवरहेड टैंक का प्रत्येक तीन माह में सफाई कराने के साथ ही ब्लीचिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर पाइप लीकेज होने की शिकायत आती है तो तत्काल ठीक कराया जाय तथा सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाया जाय। उन्होंने रैन बसेरा, सराय अकिल के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा एक वॉस बेसिन भी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने आर0ओ0 प्लॉण्ट के निरीक्षण के दौरान पानी की गुणवत्ता की जॉच नियमित कराने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान आम-जन से कोविड के दोनों डोज लगवाने की जानकारी प्राप्त करने पर अधिकतर लोगों ने बताया कि उनके द्वारा कोविड के दोनों डोज लगवा लिया गया है, जिस पर उन्होंने आमजन से आस-पास के और लोगों को कोविड का टीका लगवाने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, वे टीका अवश्य लगवा लें। उन्होंने उपस्थित आम-जन से वार्ता कर साफ-सफाई एवं राशन वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने मोहल्ला निगरानी समितियों से कहा कि वे 15 वर्ष से ऊपर के लोगों की सूची तैयार करें तथा जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन लोंगो को लगवाने के लिए प्रेरित करें।
नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नेवादा के निरीक्षण के दौरान कोविड जॉच एवं टीकाकरण के कार्यों को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर टीकाकरण कराया जाय तथा निगरानी समिति के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाय।
नोडल अधिकारी ने ग्राम दुर्गापुर में निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा छूटे हुए लोगों को दोनों डोज लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंन कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान अगर कोई कोविड-19 का संदिग्ध मरीज मिलता है तो तत्काल उसकी जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने निगरानी समितियों से मेडिकल किट वितरण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिन्होंने कोविड के दोनो डोज नही लगवाये है,ं वे सभी लगवा लें तथा कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करें। उन्होंने ग्राम में स्थित राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान कोटेदार से कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें जिससे सभी का टीकाकरण सुनिश्चित हो सकें।
नोडल अधिकारी ने इब्राहिमपुर गौशाला के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशाला में संरक्षित पशुओं की संख्या एवं चारा आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए गौशाला में रखे गोबर को शासनादेशानुसार कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जॉच कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0सी0 राय एवं उपजिलाधिकारी चायल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट