*सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित*
बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 13 जनवरी। बालोतरा शहर में आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत सीवरेज तथा जल प्रदाय परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अनुमानित लागत 170 करोड़ के अनुमोदन हेतु सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने फ्लोटिंग पोपुलेशन को जोड़ने तथा कार्य के दौरान मौजूदा उपयोगिताओं को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए प्रोविशनल सम में बजट का प्रावधान रखने का सुझाव दिया।
बैठक में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा शहर में पूर्व में बिछाई गई सीवरेज लाईन में छुटे हुए एरिया को सम्मिलित करने तथा बालोतरा शहर के एक मात्र गन्दा नाले का सान्दर्यकरण कराने की मॉग की।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा सुझाव दिया गया कि बालोतरा शहर के लिये एक दिन का पानी के भण्डारण हेतु कम से कम 12 एमएल का सीडब्लूआर विभाग से विचार विमर्श कर बनाने का सुझाव दिया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा उपरोक्त सभी सुझावों पर सहमति प्रदान की गई तथा निर्देशित किया गया कि डीपीआर में आवश्यक संशोधन करते हुए जल्द से जल्द अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जावें।
बैठक में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, उप सभापति नेनाराम सुन्देशा, अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह, आरयूआईडीपी के दीपक मंडन, सुनिल कुमार, उपेन्द्र गौड़ समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।