भारत सम्मान के प्रधान संपादक जितेंद्र कुमार को राज्य की पुलिस द्वारा दुर्भावनावश, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईडलाइन के विरुद्ध अवैध तरीके से गिरफ्तार करने के खिलाफ वाड्रफनगर के एस डी एम को पत्रकारों ने सौंपी ज्ञापन
भारत सम्मान के प्रधान संपादक जितेंद्र कुमार को राज्य की पुलिस द्वारा दुर्भावनावश, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईडलाइन के विरुद्ध अवैध तरीके से गिरफ्तार करने के खिलाफ वाड्रफनगर के एस डी एम को पत्रकारों ने सौंपी ज्ञापन
 

*बलरामपुर से संदीप *कुशवाहा की रिपोर्ट*


      ज्ञात हो कि समस्त छत्तीसगढ़ में भारत सम्मान नामक एकमात्र अखबार है जो पुलिस विभाग की अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करती है जिसका प्रमुख चेहरा जितेंद्र कुमार है, राज्य की पुलिस अम्बिकापुर थाने में हुए 'पंकज बेक कस्टोडियल डेथ'  मामले में पहले ही उनसे घोर पूर्वाग्रह रखती है और हाल में ही पुलिस परिवार आंदोलनरत है जो अपने वेतन भत्तों और विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते हैं इस आंदोलन को कवरेज के दौरान जितेंद्र कुमार के द्वारा पुलिस विभाग में आवासीय आवंटन में करोड़ों के घोटाले को उजागर 09/01/2022 की रात्रि को किया गया जिस के उजागर होने के बाद बड़े अधिकारियों का नाम भी शामिल हो सकता है इससे डरकर और मात्र एक आवाज जो कि पुलिस विभाग की कारगुजारीयों को जनता के सामने लाती है उसे दबाने के लिए जितेंद्र जायसवाल की छत्तीसगढ़ पुलिस हत्या करना चाहती है इसलिए किसी भी नियमों का पालन न करते हुए अवैध रूप से उठाकर ले गई है,  और जब हम पत्रकारों के द्वारा आवाज उठाया गया तब रात को आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा उसका गिरफ्तारी प्रपत्र मांगने पर उनकी पत्नी को दिया गया। गिरफ्तारी की कोई सूचना इससे पूर्व वे किसी को नहीं दिए थे.
     प्रदेश के  सभी पत्रकार इस मामले से क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं, पुलिस घोर पूर्वाग्रह से कार्य कर रही है उसके विरुद्ध हम अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं कि तत्काल प्रभाव से जितेंद्र कुमार को पुलिस रिहा करे और पत्रकारों पर अत्याचार बंद करें वरना पूरे प्रदेश भर में पत्रकार आंदोलन करने को विवश होंगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी