प्रयागराज की खबरें
*पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा गंगा जी में कटाव के दृष्टिगत मेला अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साथ कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया...
*प्रयागराज : पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न होने पर आज पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा गंगा जी में कटाव के दृष्टिगत मेला अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साथ कटान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को कटान के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान मेला क्षेत्र में कल्पवास हेतु आये हुये साधू सन्तों से भेट की गई एवं उनका कुशल क्षेम लिया गया। वर्तमान में ‘कोविड-19’ के संक्रमण के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ के अनुपालन हेतु अभियान चलाया गया, मास्क/मुखारण न धारण करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा 68 लोगों का चालान उ0प्र0 कोविड-19 (द्वतीय संशोधन) नियमावली की धारा 15(3) के तहत किया गया तथा मौके पर ही शमन शुल्क वसूल किया गया।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट