बानापुरा जवाहर चौक इन दिनों बदहाली का शिकार है। जिसके चलते लोगों ने इसका इस्तेमाल करना तक बंद कर दिया है। अब लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क पार करते हैं। वहीं पार करने के दौरान कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। बिना रखरखाव के यह मार्केट शक्तिमान नाटक के पात्र तमराज किलविश बन पड़ा है। क्योंकि अंधेरा कायम है।
वर्षो पूर्व लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बानापुरा जवाहर चौक मार्ग पर नगर पालिका द्वारा सौंदर्यकरण स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। शुभारंभ होने के कुछ दिनों तक लोगों ने इसका इस्तेमाल किया। लेकिन यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने व बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते लोगों ने धीरे-धीरे मार्केट आना बंद कर दिया।