एसडीएम होशंगाबाद ने ली बस संचालकों की बैठक

 एसडीएम होशंगाबाद ने ली बस संचालकों की बैठक 



होशंगाबाद शहर में कोविड नियंत्रण के संबंध में एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती वंदना जाट की अध्यक्षता में रेवा सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने बस स्टैंड एवं रेलवे-स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं कोविड सैंपलिंग कार्य जाने में आवश्यक सहयोग के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सूची नाम, पता,मोबाइल नंबर सहित देने व सैंपलिंग काउंटर पर जांच हेतु यात्रियों को उपस्थित रखने के निर्देश बस मालिक/बस आपरेटरो को दिये गए। बताया गया कि कोविड जांच के लिए रेलवे-स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म पर और बस स्टैंड के रैन बसेरा में काउंटर बनाएं गए है । बैठक में तहसीलदार होशंगाबाद श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, आरटीओ श्री मनोज तेहनगुरिया एवं बस मालिक/ आपरेटर उपस्थित थे।

    बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, होशंगाबाद द्वारा शहर में म.प्र. राज्य एवं बाहरी राज्यों से शहर होशंगाबाद में आने वाली बसों की सूची प्रस्तुत की गई। बस मालिकों द्वारा यात्रीगणों की कोविड़ सेम्पलिंग की जाकर यात्रीगणों की संपूर्ण जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, होशंगाबाद को कोविड़ सेम्पलिंग किये जाने हेतु दल गठित कर पंजी संधारित किये जाने हेतु निर्देश दिये गए। साथ ही रेल्वे स्टेशन होशंगाबाद के दोनों प्लेटफार्मों पर भी आने वाली ट्रेनों से निकासी मार्ग पर यात्रीगणों की कोविड सेम्पलिंग की जाकर पंजी संधारित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दल गठित कर उनकी ड्यूिटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।