आंग्ल नववर्ष की सभी को मंगलमयी शुभकामनाएं ।कम्बल वितरण कार्यक्रम कटनी

आंग्ल नववर्ष की सभी को मंगलमयी शुभकामनाएं ।
कम्बल वितरण कार्यक्रम कटनी

आज नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी 22 का शुभारंभ बहुत ही पुनीत कार्य से हुआ ।
सुश्री मीरा भार्गव संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष  कटनी #अखिलभारतीयब्राह्मणसमाजमहिलामोर्चा के निर्देशन एवं संयोजन में नारायणी संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थीयों को कम्बल वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री दिनेश पांडेय अध्यक्ष संस्कार भारती कटनी एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री गंगाधर द्विवेदी जी द्वारा की गई ।
 विद्यालय के श्री राम किशोर द्विवेदी , श्री रमेश दत्त मिश्र ,श्री कृष्ण कुमार मिश्र नारायण पाठक ,वरिष्ठ शिक्षको की उपस्थिति के साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी की सेवाभावी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी जिलाध्यक्ष समाजसेवी  व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा अपने ओजस्वी विचारों को व्यक्त करते हुए सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने हेतु महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्त बनाने हेतु शिक्षा क्षेत्र की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा और सामाजिक  समभाव समरसता मानवता जनहित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता के साथ मिलकर सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी श्रीमती मनीषा  प्यासी , संभागीय महामंत्री अखिल भारतीय ब्राहमण समाज श्रीमती अंजू रेखा तिवारी  जिला अध्यक्ष ब्राह्मण महिला मंडल कटनी ,श्रीमती शांति शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष ,श्रीमती  शशी दुबे जिला प्रभारी  , श्रीमती गीता पांडेय जिला संयोजिका ,श्रीमती मनोरमा पांडेय जिला संगठन मंत्री ,श्रीमती ममता गर्ग अध्यक्ष ,श्रीमती पूर्णा त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा पांडेय  कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना शुक्ला जी की विशिष्ट उपस्थिति में उपस्थित विद्यार्थी ब्राह्मण  बालको को कम्बल प्रदान किये गये ।अनुपस्थित बालकों के कम्बल वहाँ के शिक्षकों को सौंप दिए गए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्ति वाचन के साथ हुआ  ।कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष द्वय का उदबोधन हुआ । अंत मे संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य श्री गंगाधर द्विवेदी जी द्वारा  ब्राह्मण महिला मोर्चा की सभी सेवा भावी महिलाओं के इस सेवा कार्य की सराहना कर आभार व्यक्त किया । 
🙏🌹🌹🙏🌹🌹🙏