राजस्थान के श्रीगंगानगर से खबर सुरतगढ़ 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा कनिष्ठ लिपिक
*राजस्थान के श्रीगंगानगर से खबर सुरतगढ़ 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा कनिष्ठ लिपिक*



सूरतगढ़(संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो) आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 एसडी (संगीता) को धर दबौचा। ब्यूरों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कनिष्ठ लिपिक बृजलाल पुत्र खींयाराम मेघवाल निवासी जानकीदासवाला तहसील सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर ने परिवादी कृष्णलाल पुत्र देवीलाल कुम्हार निवासी चक 2 एसडी (संगीता) से भूमि समतलीकरण के तहत मनरेगा में किये कार्य के भुगतान के बदले बेतौर रिश्वत 7 हजार हजार रूपये की मांग कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। ब्यूरों ने रिश्वत का सत्यापन करवाकर आज आरोपी को 1500 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। एसीबी ने ये कार्यवाही ब्यूरो के एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द्र सोनी, एएसआई हंसराज शर्मा, मु.आ. आन्नद कुमार, सिपाही संजीव छींपा, भवानीसिंह, आशिष कुमार, बजरंगलाल, नरेश कुमार, पूर्णसिंह, विजयप्रसाद, भंवरसिंह के माध्यम से की।