4730 रुपए के साथ 7 जुआरी को पकड़ा
4730 रुपए के साथ 7 जुआरी को पकड़ा


श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद एवं एस.डी.ओ.पी महोदय कन्नौद के मार्गदर्शन में आज दिनांक को थाना कन्नौद क्षेत्र के  ग्राम चपलासा से जुआ खेलते हुए 7 लोगों को  पुलिस द्वारा पकड़ा गया.....उक्त लोगो से जुए के कुल 4730 रुपये एवं 52 ताश की पत्तियां जब्त की गयी।
इन्हें पकड़ने में थाना प्रभारी कन्नौद शिवमूरत यादव,उपनिरीक्षक राहुल रावत,सहायक उपनिरीक्षक विनय तिवारी,आर.अर्पित जायसवाल,आर.राहुल का योगदान रहा।

कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट