/प्रयागराज की खबरें
*प्रयागराज : पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा मानसरोवर सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान 'कोविड-19 गाइडलाइन्स' का पालन करने तथा श्रद्धालुओं /स्नानार्थियों से भी अनुपालन कराए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया । माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों तथा लावारिस वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए बताया गया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर चेकिंग करते रहें तथा सतर्क दृष्टि बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं/कल्पवासियों के आवागमन में कोई कठिनाई ना हो इस हेतु सभी उचित प्रबन्ध समय से कर लिए जाएं। मा0उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी घाटों के आसपास 100 मीटर की परिधि के अंदर 'वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी' पूर्णतः वर्जित है इस संबंध में सभी अधिकारी/ कर्मचारीगणों को अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री ओ.पी.दुबे द्वारा प्रशिक्षण शिविर में मानवाधिकार संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जनपदीय साइबर सेल से आये श्री जय प्रकाश सिंह के द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतु सावधानियों के बारे में बताया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा मेला क्षेत्र में कही भी आग की घटना होने पर बेहतर 'रिस्पांस टाइम' के साथ उस पर काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया तथा ABC टाइप फायर एस्टिंग्यूशर व CO2 एस्टिंग्यूशर से 'डेमो' भी दिखाया गया। प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षकों का पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट