अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी द्वारा शापिंग सेंटर सारनी में CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी ने शापिंग सेंटर सारनी में CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर मंत्री मोनू सराठे ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया है। जिसमें CDS बिपिन रावत भी इस घटना में शहीद हो गए। CDS बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी इस हेलीकॉप्टर पर सवार थी और उनकी भी मृत्यु हो गई है। मोनू सराठे ने आगे कहा कि “गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने बताया कि 8 दिसंबर दिन - बुधवार को दोपहर 12:20 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 ऑफिशियल्स सवार थे। कुलदीप साहु ने आगे बताया कि जनरल बिपिन रावत भारत के पहले और वर्तमान रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने ने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया, इससे पूर्व वह भारतीय थलसेना के प्रमुख थे। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे। उनकी पत्नी श्रीमती मधूलिका सिंह सैनिकों के परिवार के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाली संस्था की अध्यक्ष हैं। जिन्हें अभाविप सारनी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री मोनू सराठे, नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा, नगर सहमंत्री संतोषी रानाडे, सागर जामदाडे, पुर्व नगर मंत्री आशीष वर्मा, नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु, सौरभ राजपूत, यश देशमुख, एवं अन्य कार्यकता एवं शहर के नागरिक उपस्थित थे।