जोन स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीम विजेता रही |
- |
बैतूल | 06-दिसम्बर-2021 |
जोन स्तरीय हॉकी फीडर सेंटर की इंटर फीडर प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) 6 से 8 दिसंबर तक भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। जिले से हॉकी प्रशिक्षक श्री रिशु सिंह के नेतृत्व में जिले से बालिका वर्ग में 6 दिसंबर को आयोजित पहले राउंड में रायसेन विरुद्ध बैतूल की हॉकी प्रतियोगिता में कु. मुस्कान विश्वकर्मा द्वारा किए गए गोल से बैतूल की टीम 1-0 से विजेता रही। दूसरे राउंड में भोपाल विरुद्ध बैतूल की प्रतियोगिता में कु. दिशा पंडाग्रे द्वारा किए गए गोल से बैतूल की टीम 1-0 से विजेता बनी। इसी प्रकार बालक वर्ग में भोपाल विरुद्ध बैतूल की प्रतियोगिता में श्री फलेश कावरे एवं श्री अभय सिंह ने एक-एक गोल मारकर बैतूल की टीम को 2-0 से विजेता बनाया। |