कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश |
- |
खण्डवा | |
कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सम्पन्न करने के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने आवंटित मतदान केन्द्र का अवलोकन करें। सभी ब्लॉक स्तरीय आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्देश दिए कि सभी आरओ मतदान केन्द्रों पर जाकर शौचालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दूरूस्ती करायें तथा अधिकारियों को बताया कि अपने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी हेतु सूची भेजते समय ध्यान रखे कि कोई महिला कर्मचारी जिसका बच्चा 7 माह का है उसकी ड्यूटी न लगायें, साथ ही अपने कर्मचारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु अवश्य भेजे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आज से लेकर 10 दिसम्बर तक छूटे हुए व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जायें, इसे एक लक्ष्य बनाकर कार्य करें। जिन लोगों ने कोविड का प्रथम डोज नही लगवाया है उन्हें प्रथम डोज लगवाया जायें। साथ ही द्वितीय डोज के ड्यू अनुसार उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराऐं और उसकी जानकारी भेजें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग की योजनाओं की अपडेट जानकारी भी भिजवाना सुनिश्चित करें। |