पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम कुरैशी द्वारा ज़िला अधिकारी को ज्ञापन,

 पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम कुरैशी द्वारा ज़िला अधिकारी को ज्ञापन,



आज एक ज्ञापन पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम कुरैशी की अध्यक्षता में  ज़िला अधिकारी को  मुख्य मंत्री जी को जिला अधिकारी द्वारा  महापौर नगर निगम फिरोजाबाद श्रीमती नूतन राठौर सौंपा गया जिसमे रामगढ़ रोड को 3 माह पहले पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ा गया था उसका मलबा जो निकल था वो अभी तक नही हटाया गया जिससे अबगमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है टेली ई रिक्शा डेली पलट जाते है बुर्जुग बच्चे और महिला डेली गिर कर चोटिल हो जाती हैं इस समस्या केओ लेकर 1 सप्ताह में रामगढ़ रोड का बनाने का कार्य शुरू करने की मांग की व समाधान के लिय ज्ञापन सौंपा इस मौके पर महानगर अध्यक्ष दिलशाद खान बा पित्याशी अखलाक अहमद बा  विधान सभा महासचिव साजिद इरफान कुरेशी और पार्टी के कई कार्य कर्ता मौजूद रहे


फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट