राजस्व विभाग करेगा ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग |
हुजूर अनुभाग के पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों का किया गया उन्मुखीकरण प्रशिक्षण |
भोपाल | |
स्वच्छता सर्वेक्षण - 2021 में भोपाल जिला पंचायत को बेहतर से बेहतरीन स्थिति में लाने के लिए पटवारियों का सहयोग लिया जाएगा इसके लिए शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में पटवारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री आकाश श्रीवास्तव एवं तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव द्वारा पटवारियों को स्वच्छता के महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला पंचायत के तकनीकी सलाहकार श्री इम्तियाज़ अली द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम की निगरानी में पटवारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न गतिविधियों के मूल्यांकन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 82 पटवारी एवं सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे। |