वाल्मीकि आश्रम में फिर चोरी, मंदिर में तीसरी बार वारदात, गैस टंकी, पानी की मोटर, काशी के बर्तन सहित दानपात्र से नकदी चुराई

 वाल्मीकि आश्रम में फिर चोरी, मंदिर में तीसरी बार वारदात, गैस टंकी, पानी की मोटर, काशी के बर्तन सहित दानपात्र से नकदी चुराई 



 परेऊ/बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 



परेऊ वाल्मीकि आश्रम भीलो की बस्ती परेऊ से अज्ञात चोर रविवार देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखें दानपात्र, गैस टंकी, पानी की मोटर, काशी के बर्तन, कमबले, खाने पीने की राशन सामग्री सहित बक्सा तोड़कर उनमें रखी नगदी अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले गए।


इसको लेकर ग्रामीणों ने गिडा पुलिस को सूचना दी लेकिन दो-तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचने पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को महंत के भाई ने आश्रम से हुई चोरी की घटना को लेकर जानकारी से अवगत करवाया तब पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने तत्परता दिखाते हुए गिड़ा पुलिस को भेजा, गिड़ा पुलिस की टीम ने वहां पहुंच मौका मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में पहले भी दो बार चोरी की वारदातें हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां बार-बार वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस किसी का भी खुलासा नहीं कर पा रही है। आश्रम से हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई की मांग की।