कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण
-


होशंगाबाद | 22-दिसम्बर-2021
 
     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जनपद पंचायत होशंगाबाद के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने रेंडामाइजेशन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर्स को भेजे जानी वाली ईवीएम मशीन की कार्यवाही का जायजा लिया। नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा ने बताया कि केसला एवं सोहागपुर विकासखंड के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर ईवीएम मशीन के रेंडमाइजेशन के पश्चात चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी को मशीन भेजने की कार्रवाई संपन्न की गई,जिसमे केसला के लिए 28 कंट्रोल यूनिट एवं 50 बैलट यूनिट तथा सोहागपुर के लिए 27 कंट्रोल यूनिट एवं 44 बैलेट यूनिट के ट्रंक भेजे गए।

       निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, नायब तहसीलदार केसला श्री विनय प्रकाश ठाकुर नायब तहसीलदार सोहागपुर श्रीमती रेखा गुजरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।