कोविड टीकाकरण महाअभियान सतत जारी |
- |
होशंगाबाद | |
जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत रविवार 5 दिसंबर को 17 केन्द्रों पर 341 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 56, बाबई में 30, इटारसी में 38, पिपरिया में 67, सोहागपुर में 43, बनखेड़ी में 81, डोलरिया 14, सुखतवा में 6 और सिवनीमालवा में 6 इस प्रकार कुल 341 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है। |