बोखा के सेवानिवृत्ति समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
*बोखा के सेवानिवृत्ति समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न*

परेऊ@ बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट


परेऊ@बाड़मेर
बाड़मेर जिले के पंचायत समिति गिड़ा के खारडा चारणात  निवासी हरिराम बोखा प्रधानाध्यापक उनके भाई हरिराम पीएचडी पद से अपनी सर्विस निष्ठा पूर्वक कर्तव्य के साथ गौरवमई राजकीय सेवा पूर्ण कर 30 नवंबर 2021 मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए।बोखा के निवास पर बुधवार को सेवानिवृत्ति समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में सुनील के पवार पुलिस उप अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने दोनों भाइयों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सुनील के पवार ने सतीश कॉम के तमाम मेहमानों से आग्रह करते हुए बताया कि समाज में फैली कुरीतियां को सभी मिलकर पहल करते हुए नशा पर्वती को त्याग कर जो खर्चा नशे पर हो रहा है उसको बंद कर अपने अपने बाल बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर जोर देने का आहान किया। साथ ही बताया कि हमेशा मारवाड़ के लोग अपने भाईसारे सुख दुख में सहयोग करने वाले वह देसी खानपान करते हैं यहां के लोगों की आत्मा भी शुद्ध है हमेशा एक दूसरे की भलाई का सोचते हैं इसीलिए अपने परिवार के बच्चों को बच्चियों को विद्यालय में भेजने के लिए वहां पढ़ाई पर अपनी जमा पूंजी खर्च करने को लेकर सभी के सहयोग की आशा रखते हुए बड़े बुजुर्गों व सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों से पहल करने पर जोर देते हुए उद्बोधन में कहां।इस अवसर पर सुनील के पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जिला मीडिया प्रभारी वागा राम बोस, हेंद्र चौधरी जिला प्रमुख बाड़मेर, पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, गिड़ा उप प्रधान शंकरलाल मेगवाल, भलाराम मुड सरपंच,  पुनमाराम घाट पूर्व सरपंच, भैराराम माचरा, गुमनाम बोस सरपंच प्रतिनिधि जगराम की ढाणी, पर्वत सिंह महेशा पूर्व सरपंच परेऊ सहित समारोह में आए हुए तमाम मेहमानों ने साफा व माला पहनाकर शुभकामनाएं के साथ बधाई दी। हरिराम व हरखाराम ने आए हुए तमाम मेहमानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन टीकमाराम पुनर व्याख्याता ने किया।