बाकुड़ के डुलारा गांव में दो दिवसीय आदिवासी लोक नृत्य डंडार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
बाकुड़ के डुलारा गांव में दो दिवसीय आदिवासी लोक नृत्य डंडार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

ग्राम पंचायत बाकुड़ के डुलारा गांव में दो दिवसीय आदिवासी लोक नृत्य डंडार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के 13 मंडलों ने भाग लिया। बाकुड़ गांव के मनोज नागवंशी ने बताया कि दो दिनों से चल रही आदिवासी लोक नृत्य डंडार में ग्रामीण अंचल के लोगों ने जमकर आनंद उठाया और अपनी प्राचीन परंपरा को बनाएं रखने  के उद्देश्य इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। डंडार प्रतियोगिता में 13 मंडलों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम स्थान पर जय सेवा मंडल खकराढाना, द्वितीय शंकर शाह मंडल रेंगाढाना और तृतीय स्थान पर गंगासागर मंडल हर्निया रहा। इन तीनों मंडलों को पुरस्कृत किया गया। डंढार प्रतियोगिता के आयोजन में सराजू कुमरे, समलू दरसिमा, अम्मूलाल परते, मोनू मसकोले राकेश महाले, अशोक उइके, पुष्पा मर्सकोले, तुलसीराम उइके, भंगीसिंह उइके, सुषमा महाजन सुखमण सलाम आजाद श्यामराव  टेकाम सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।