एका रामपुर में दुल्हन लेकर आई बरात दूल्हे को स्कूटी पर बैठा कर जयमाला स्टेज पर पहुंची
एका रामपुर में दुल्हन लेकर आई बरात दूल्हे को स्कूटी पर बैठा कर जयमाला स्टेज पर पहुंची

जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका का है मामला एका ब्लॉक के गांव रामपुर में दुल्हन लेकर आई बरात शाहदरा मौजपुर दिल्ली से तय समय पर एका रामपुर पहुंची दुल्हन रामपुर निवासी राम बहादुर उर्फ पप्पू के पुत्र राहुल की शादी दिल्ली शाहदरा मोहल्ला निवासी अभिलाषा राम की पुत्री काजल से तय हुई थी रविवार शाम 4:00 बजे दुल्हन बरात लेकर एका रामपुर पहुंची दूल्हे पक्ष ने पूरे सम्मान के साथ जन्मा से में बरात को नाश्ता आज कराया दरवाजा कार्यक्रम के बाद पूरी शालीनता से जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ वही लोगों ने बेटी पढ़ाओ योजना का हिस्सा बताया वही आधुनिक शादी चर्चा का विषय बनी लड़की पक्ष से सोनू चंचल सुधांशु सचिन संजय गौतम नितिन लड़का 25a सत्यवीर हरदम सिंह राहुल दुमका रामसनेही लाल संदेश ओमेंद्र संतोष आदि लोग उपस्थित थे 
रिपोर्ट कैलाश राजपूत