कोरोना के नए रूप ओमिक्रान को गंभीरता से नही ले रहे स्कूल संचालक
*कोरोना के नए रूप ओमिक्रान को गंभीरता से नही ले रहे स्कूल संचालक** 
घोड़ाडोंगरी विधान सभा में तहसील के पीछे बने स्कूल की ताजा घटना आज  यहां पूरे देश में कोरोना के नए रूप ओमिक्रान  से शदमे में है की ये कही हमारे देश पर घातक कहर न बरसाए इसीलिए हमे मास्क,सोसल डिस्टेंसिंग  को ध्यान में रखकर हमे सावधानिया बरतनी चाहिए मगर स्कूल , बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही नजर आ रही है  इसी तरह की लापरवाही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी के स्कूल जो सरकार द्वारा गाइड लाइन का पालन करने से चूक रहे है पूरे स्कूल में छात्र, छात्राओ के लिए सेनिटाइजर  की व्यवस्था भी देखने को नहीं मिली न ही विद्यार्थियों को मास्क बाटे गए अगर कुछ दिनों पहले प्रधान अध्यापक जी के कहे अनुसार स्कूल पूर्ण रूप से चालू होना बताया और सरकारी गाइड लाइन का पालन करना बताया लेकिन इन फोटो को देखकर नियमो का उल्लंघन करना ही साबित हो रहा है जबकि यह विध्यालय तहसील ऑफिस के पास होने पर भी  विद्यालय प्रमुख मौन दिखे पर नियमो का उलंघन  करना तो गलत है ही
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार