आप पार्टी ने नशे को रोकने के लिये कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा से की मुलाकात दिया ज्ञापन।
आप पार्टी ने नशे को रोकने के लिये कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा से की मुलाकात दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते हुए नशे को रोकने के लिये आम आदमी पार्टी ने मल्लीताल कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। 
यहाँ बता दे आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के विधानसभा अध्यक्ष उपेद्रं बेदी के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई एवं युवा मोर्चा के शिष्टमंडल ने मल्लीताल कोतवाल डी आर वर्मा से मिलकर नैनीताल नगर में बढते युवाओं में नशाखोरी व नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की मांग को लेकर मिला।

इस दौरान समस्याओं से अवगत कराते हुए उनको एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा व नगर इकाई ने इन दोनों प्रमुख समस्याओं के समाधान करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर के युवाओं में जिस तेजी से नशाखोरी की आदत पड़ती जा रही वह अत्यंत चिंता का विषय है लिहाजा इस ज्वलंत समस्या पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।


इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का,नगर अध्यक्ष शाकिर अली,विधानसभा प्रभारी डा भुवन आर्या,विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष उपेद्रं बेदी,नगर महामंत्री महेश आर्य,वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,काव्या बेदी, विध्या देवी, रजत कुमार, विनोद मेहता, सुनील कुमार, गणेश राम, रोमन रोज, रहीम मलिक, शम्भू, आदि मौजूद रहे।