आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार से पत्रकार वार्ता
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार से पत्रकार वार्ता

बैतूल। कैलाश पाटील

पत्रकार - अतिथि शिक्षक कितने वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं?
प्रदेशाध्यक्ष - अतिथि शिक्षक मध्यप्रदेश की शालाओं में विगत 14- 15 वर्षों से कार्य कर रहे हैं
 
पत्रकार - अभी वर्तमान में आप लोगों को कितना वेतन दिया जा रहा है?
प्रदेशाध्यक्ष - वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को अतिथि शिक्षक वर्ग 1 के लिए ₹9000, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 को ₹7000 और अतिथि शिक्षक वर्ग 3 को ₹5000 दिए जा रहे हैं।

पत्रकार - अतिथि शिक्षकों की प्रमुख मांग क्या है?
प्रदेशाध्यक्ष - अतिथि शिक्षकों की 1 सूत्रीय मांग है केवल नियमितीकरण।

पत्रकार - क्या अतिथि शिक्षको के नियमितीकरण को लेकर सरकार ने कोई आश्वासन दिया।
प्रदेशाध्यक्ष - हां, सरकार की ओर से कई बार आश्वासन दिया है परंतु अभी तक आश्वासन ही रहे परंतु अब अतिथि शिक्षक ज्यादा शोषण नहीं सहेगा।
 
पत्रकार - क्या आप नियमितीकरण को लेकर अभी सरकार के संपर्क में हैं?
प्रदेशाध्यक्ष - जी हां, हम नियमितीकरण को लेकर सरकार के सतत संपर्क में हैं और प्रयासरत है।
 
पत्रकार -  अभी पिछले महीने मुख्यमंत्री जी ने अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर बयान दिया था प्रदेशाध्यक्ष - जी पिछले महीने माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अतिथि शिक्षकों को लेकर एक सभा में कहा था
कि आप विभागीय परीक्षा दो।

पत्रकार - यदि सरकार आप के नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आप का अगला कदम क्या होगा?
प्रदेशाध्यक्ष - देखिए ऐसी स्थिति तो आएंगी नहीं सरकार भी अतिथि शिक्षकों की मांग को  लेकर चिंतित है, फिर भी यदि ऐसी स्थिति मान लो बनती है तो हम सब लोग मिलकर निर्णय लेंगे कि हमारा अगला कदम क्या होगा।

पत्रकार - क्या आपका संगठन पूरे मध्यप्रदेश में है?
प्रदेशाध्यक्ष  - जी हमारा संगठन पूरे मध्यप्रदेश में हैं और बहुत मजबूत स्थिति में है।

पत्रकार - आप इस चर्चा के माध्यम से अतिथि शिक्षकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
प्रदेशाध्यक्ष - मैं अतिथि शिक्षक भाइयों बहनों से यही निवेदन करना चाहता हूं कि संगठित रहें ग्रूपो मे ना बटे जब भी आवश्यकता पड़ी तो हम सब एक मंच पर आये lतो हम जरूर नियमित होकर रहेंगे।

पत्रकार - अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर आपकी क्या रणनीति है?
प्रदेशाध्यक्ष - हमारे पास अनुभवी लोगो और क़ानून से जुड़े जानकार लोगो की टीम है। हम लोग शिक्षाविद लोगो के सतत संपर्क मे है और साथ ही हमारे संघ से जुड़े कर्मठ निष्ठावान साथी है इसलिए हम परिस्थिति के अनुसार रणनीति बनाकर हमारी मांग को सरकार से मनवाने में सक्षम है।