निहायत जरूरतमंद को छत महुआ करवाएगा उम्मीद फाउंडेशन -:मनप्रीत सिंह।

 निहायत जरूरतमंद को छत महुआ करवाएगा उम्मीद फाउंडेशन


-:मनप्रीत सिंह।



बराड़ा 16 दिसंबर (जयबीर राणा थंबड़)

अमर शहीद साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, फतेह सिंह जोरावर सिंह और माता गुजर कौर के शहीदी को नमन करते हुए एक निहायत गरीब जरूरतमंद परिवार को छत महुआ कराएगा  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अनूठी पहल करते हुए उम्मीद फाउंडेशन बराड़ा द्वारा क्षेत्र के बहुत ही निहायत जरूरतमंद परिवार को छत मुहैया कराने का निर्णय लिया है । उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम में एक जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर दिया जाए और देश, धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानियां देने वाले अमर शहीदों की राह पर चलते हुए मानवता की सेवा की जाए तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंदों की सेवा की जाए।  मनप्रीत सिंह ने अपने टीम के  अन्य साथियों सहित उम्मीद फाउंडेशन को सहयोग देने वाली दानी सज्जनों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में इसी प्रकार आगे बढ़ चढ़कर भाग लेने की आशा जताई ।

फोटो कैप्शन 16 ए एम बी 55 :- जानकारी देते उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह