बाड़मेर विधायक जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया शिविरों का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान


बाड़मेर विधायक जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया शिविरों का निरीक्षण



नवसृजित लुणुखुर्द ग्राम पंचायत भवन का किया उद्घाटन


शिविर में हर्पिता का जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश


बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर, 02 दिसम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने नवसृजित ग्राम पंचायत लुणु खुर्द के पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

इस दौरान विघायक जैन ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुड़े लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।

विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोकबंधु ने शिविर में उपस्थित 22 विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की गहनता से समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्या का शिविर में ही निस्तारण करे तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।

शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि शिविर में आबादी भूमि पर निवासरत व्यक्त्यिोे को 50 पटटे वितरित किये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में 7 नये आवास स्वीकृत, 9 पेंशन पीपीओ वितरण, जन्म के 38 प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये गये। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा शिविर में 46 बंटवारे, 5 आबादी विस्तार के प्रकरणों का निस्तारण, 105 शु्द्धिकरण, 163 नामान्तरकरण के प्रकरण निपटारा किया गया। शिविर में 15 लाभार्थियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। जन आधार योजना अंतर्गत 2 नये परिवारों का नामांकन, 13 अन्य सदस्यों का नामांकन तथा 10 जन आधार कार्डो में सशोधन किया गया।

जिला कलक्टर की उपस्थिति में शिविर में मनाया हर्पिता का जन्म दिन

जिला कलक्टर लोक बंधु ने धोरीमना पंचायत समिति की मेघवालों का तला में आयोजित शिविर पहुंच आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का शिविरों के दौरान ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत तीन वर्षीय नन्ही बालिका हर्पिता पुत्री भंवरलाल से केक कटवाकर उसे उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होने आम जन से बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने तथा उन्हें आवश्यक रूप से विद्यालय भेज कर शिक्षा दिलाने को कहा। इस दौरान शिविर प्रभारी लाखाराम भी मौजूद रहें।

सिणधरी चारणान शिविर में 101 पट्टे वितरित

गुरूवार को ही जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल, जिला कलक्टर ने सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी चारणान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि शिविर के दौरान 101 पट्टो का वितरण, 34 सहमति बंटवाड़े के प्रकरणों, 207 नामान्तरकरण, 81 रोडवेज पास, 8 रास्ते के प्रकरण, 8 भूमि आवंटन, 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 35 पीपीओ का वितरण किया गया।