होशंगाबाद पुुलिस स्थापना पर्व 2021 के तहत पुलिस लाइन होशंगाबाद में आयोजित खेल प्रतियाेगिताओं के तहत बुधवार को फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में होशंगाबाद टीम ने चार गोल मार कर चैम्पियन रही। प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण समारोह कमिश्नर श्री मालसिंह के मुख्यातिथ्य व पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जगत सिंह राजपूत, कलेकटर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह, हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
इस मौके पर कमिश्नर श्री माल सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से टीम भावना आती है। खेल के आयोजन सेहत के लिए भी लाभकारी होते है। विजेता टीम को शुभकामनाएं तथा जो टीम पिछड़ी हैं, उन्हें अपने खेल के प्रदर्शन के लिए और अधिक तैयारी करने की सीख मिलती है।
आई जी होशंगाबाद श्रीमती सूरी ने कहा कि पुलिस स्थापना पर्व के तहत खेलों के आयोजन पूरी रेंज में हुए हैं। हर जगह खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया र्है। उन्होंने कहा कि मार्च में कोरोना की स्थिति ठीक रहती है तो एथलेटिक्स और मेले का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि इस दौरान छोटी-छोटी टीम बनकर सामने आई हैं। हम तय कर रहे हैं कि महिलाओं की टीम का आयोजन भी हो।। इस खेल के आयोजन में बच्चों ने भी अच्छा उत्साह दिखाया है। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस लाइन के परिजन व बच्चे दर्शक के रूप में बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन एडिशनल डीएसपी ट्रैफिक श्री आर सी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के साफ आयोजन में समिति सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद श्री अवधेश प्रताप सिंह , सूबेदार श्री विनय अडलक, श्री सूरज जामरा , श्री इशांत रिछारिया की सक्रिय भूमिका रही।
सिंगल वूमेंस बैडमिंटन प्रतियोगिता में उप पुलिस अधीक्षक हरदा सोनम झरबड़े विजेता एवं उप पुलिस निरीक्षक रायसेन संगीता काजले रनर अप रही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद डॉक्टर गुरकरण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष अग्रवाल के बीच बैडमिंटन का मैत्री मैच भी खेला गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।