थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में चोरों ने पैथोलॉजी को बनाया अपना निशाना बताते चलें कि यूनिवर्सल पैथोलॉजी सेंटर सैयद बाबा के सामने एटा शिकोहाबाद मार्ग पर औछा तिराहा कस्बा पाढम पर निहाल सिंह पुत्र अजब सिंह शाक्य निवासी मीर खेल की दुकानें हैं जिसमें यूनिवर्सल पैथोलॉजी संचालक गुड्डू पुत्र रुमाल सिंह निवासी नगला गुड़िया की पैथोलॉजी सेंटर की दुकान भी है शाम 6:30 बजे की आस पास चोरों ने ब्लड टेस्ट मशीन जिसकी कीमत लगभग तीन लाख बताई गई है साथ ही तिजोरी में रखें रुपए एवं परचून का रखा सामान भी चुरा ले गए दुकान मालिक ने चौकी प्रभारी को चोरी की घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र दिया है चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है चोर शासन एवं पुलिस प्रशासन का नहीं है चोरों को खोफ।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत