**शिकोहाबाद रामलीला मैदान में जन विश्वास यात्रा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिखाये गुट*
शिकोहाबाद में भाजपा की जन विश्वास यात्रा का आयोजन रामलीला मैदान पर उप मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन के दौरान कुर्सियां दिखी खाली भाजपाई कार्यकर्ताओं के अलग अलग दिखे गुटो के कारण सभागार में नहीं पहुंचा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब जसराना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं *जसराना विधायक रामगोपाल लोधी और इंजीनियर राजीव राजपूत जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप लोधी एवं सीमा यादव* अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभागार में देरी से पहुंचे अलग-अलग स्थानों पर होती रही जनसभाओं से दिखा रहे थे कार्यकर्ताओं का सैलाब रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम पर कुर्सियां कर रही थी इंतजार
रिपोर्ट आसिफ फरीदी शिकोहाबाद