जिला प्रशासन और आवाज द्वारा डीबी मॉल में कोविड अनुरूप व्यवहार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इस दौरान यह देखा गया कि ज्यादातर बच्चे मास्क नही लगा रहे है। बच्चों को मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, दो गज की दूरी बनायें रखें और वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और कोविड गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी गई।
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आवाज और जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण किया जा रहा है। लोगों को वैक्सीन लगाने, दो गज की दूरी, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को साबुन से धोने और सैनिटाइज करते रहने की व्यक्तियों को समझाइश दी जा रही है इसके साथ ही संस्था द्वारा नि:शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है।
चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई।